Recall of Doordarshan DD1-- Title: EK ANEK AUR EKTA
Title: EK ANEK AUR EKTA
दीदी ये अनेक क्या होता है ?
अनेक…. अनेक यानी बहुत सारे….
जैसे…
सूरज एक… चंदा एक…..
तारे अनेक….
अच्छा तो तारों को अनेक भी कहते हैं ?????
नही नही !!
देखो फिर से बताती हूँ
सूरज एक…
चंदा एक…..
तारे अनेक….
एक गिलहरी, ….
एक और गिलहरी……
एक एक एक करके हो गयी अब अनेक गिलहरियां…
एक तितली, अनेक तितलियाँ….
एक चिड़िया.. एक एक अनेक चिड़ियाँ……
अनेक चिदियोण की कहानी सुनोगे ….
हन सूनाओ…
एक चिड़िया अनेक चिड़िया….
दाना चुग्ने बैठ गयी थी …..
चोरुस : दीदी हुमें भी सूनाओ…….
फिर से सुनो…
एक चिड़िया, अनेक चिड़ियाँ
दाना चुग्ने बैठ गयी थी …..
वहीं एक बयाध ने जाल बिच्छाया था…
बयाध, बयाध क्या होता है दीदी ?
बयाध … चिड़िया पकड़ने वाला
तो फिर क्या हुआ, उसने चिड़ियों को पकड़ लिया,…
उन्हे मार दिया ……
उन .. हुह…
हिम्मत से जो जुटे रहे तो बड़ा काम भी होवे
भैया.. बड़ा काम भी
होवे भैया …
1..2..3.. फुररर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्ररर
चतुरर्र चिड़ियाँ सयानी चिड़ियाँ,
मिलजुल कर, जाल ले कर…
भागी चिड़ियाँ….
फुररर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्ररर
दूर एक गाओं में चिड़ियों के दोस्त चूहे रहते
थे….
उन्होने उनका जाल काट दिया………
देखा एकता में कितनी शक्ति है……
दीदी अगर हम एक हो जाएँ तो क्या कोई भी काम कर
सकते हैं ?
हन हन क्यों नही …
तो क्या इस पेड़ के आम भी तोड़ सकते हैं ???
हन मगर जुगत लगानी होगी …
जुगत ???
*
* *
* * *
* * * *
अच्च्छा ये जुगत …. वा बड़ा मज़ा आएगा….
हो गये एक …
बन गयी टाखाट..
बन गयी हिम्मत…
हिंद देश के निवासी सभी जाना एक हैं, -2
रंग-रूप वेश-भाषा चाहे अनेक हैं -2
रिपीट…
बेला गुलाब जूही चंपा चमेली….. -2
फूल हैं अनेक किंतु माला फिर एक है …-2
एक-अनेक-एक अनेक
सूरज एक, चंदा एक, तारे अनेक,
एक गिलहरी , अनेक गिलहरियां,
एक तितली, अनेक तितलियाँ,
एक चिड़िया , अनेक चिड़ियाँ……
अरे बेला गुलाब जूही चंपा चमेली.. -2
फूल हैं अनेक किंतु माला फिर एक हैं…..2
No comments:
Post a Comment