Monday, September 13, 2010

खोज : Inspirational Hindi Poem

मैं एक बीज हूँ खोया सा
बेखबर गर्भ में सोया सा।
बरसातों की देर है बस
फिर अंकुरों का रोयाँ सा।

मैं पवन वेग में कण-कण सी
मैं व्रुक्ष-पात में बूँद-बूँद।
मैं गीले नभ के छोर छिपी
हिमकण की आँखें मूँद-मूँद।

मैं श्यामल नभ की छाया हूँ
मैं उस असीम की काया हूँ।
जो सप्तरंग में सिमट गयी
वह इंद्रधनुष की माया हूँ ।

किरणों की उष्म दहक हूँ मैं
माटी से लिपटी महक हूँ मैं ।
हाथ में विहग के हाथ दिये
आकाश जगाती चहक हूँ मैं ।


लेखिकाः मनीषा साधू

No comments: