Wednesday, October 27, 2010

असमा के तारे अक्सर पूछते है : Emotional Hindi Poem

असमा के तारे अक्सर पूछते है हमसे
क्या तुम्हे आज भी इंतज़ार है उसके लौट आने का.
और ये दिल मुस्कुरा के कहता है
मुझे तो अब तक यक़ीन ना हुआ उसके चले जाने का...

°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º¤ø °º¤ø,¸¸,ø¤º°`

तुम समंद्र की बात करते हो
लोग आँखों मैं डूब जाते हैं

°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º¤ø °º¤ø,¸¸,ø¤º°
°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º¤ø °º¤ø,¸¸,ø¤º°

यहाँ कौन रोता है किसी के लिए
सब अपनी ही किसी बात पर रोते है
इस दुनिया में मिलता है सच्चा साथी मुश्किल से
बाक़ी सब तो मतलब के यार होते है

°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º¤ø°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º
°º¤ø,¸¸,ø¤º°`°º¤ø °º¤ø,¸¸,ø¤º°`°

हस्सी ने लबों पे तिरकना छोड़ दिया है
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है !!

No comments: