Thursday, March 4, 2010

Munnabhai Jokes (In Hindi) : Set 1 : Mast hai


प्रोफेस्सोर : गांधी जयंती के बारे में क्या जानते  हो?
मुन्ना भाई : गांधी बहुत जबरदस्त आदमी था, बाप। माँ कसम, पर आपन को यह नहीं मालूम के यह जयंती कौन है।
______________________________

CIRCUIT : भाई, बापू ने बोला था के कभी झूट नहीं बोलना माँगता है। आपन आज से कभी झूट नहीं बोलेगा भाई।
मुन्ना भाई : आये Circuit, व्हो सुनीता का बाप आया है तेरैको ढूंढ रहेला  है।
CIRCUIT : भाई उसको बोलो आपन गाँव गया है, खेती करने को ।
मुन्ना भाई : पर Circuit, अभी तो तू बोला कभी झूट नहीं बोलेगा।
CIRCUIT : भाई, आपन झूट नहीं बोलेगा, पर तुम तो बोल सकता है न।
______________________________

मामू : चांद तोह रात को निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
गर्ल : उल्लू तो रात को बोलता है, आज दिन में कैसे बोल पड़ा?
_______________________________

CIRCUIT : भाई, व्हो अपनाई बचपन का दोस्त आरेह्ला आज रात को दिन्नेर पे। मेरा सारा chain collection अपनाई कमरे  में छुपा दो न please।
मुन्नाभाई : क्यूँ तेरा दोस्त चोर है क्या?
CIRCUIT : नहीं भाई, व्हो अपनाई chain पेह्चान  लेगा।
________________________________

मामू : भाई, अपनाई को चार महिनै में तमिल सीखना पडेगा। कुछ उपाय बताओ।
मुन्ना भाई : Kannada क्यूँ, और चार महिनै का क्या चक्कर है?
मामू : मैनै एक तमिल बक्चा adopt किया है, और व्हो चार महिनै में बोलने लगाई गा।

----------------

No comments: