Thursday, August 16, 2012

Some funny tweets ... Really nice


दिग्विजय सिंह के लिए बड़ा झटका - हाल ही में पता लगा है कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न के रूप में जो हाथ इस्तेमाल किया गया, वह भी आरएसएस का है...

दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब मुझ जैसा आदमी ज़िन्दा घूम रहा है, तो अफ़ज़ल गुरु को फांसी क्यों दी जाए...

वर्ष 2911 ईस्वी : दो लड़के पार्क में बैठे बातें कर रहे हैं... पहले ने पूछा, "तुम रोज़ी-रोटी कमाने के लिए क्या-क्या करते हो...?" दूसरे ने जवाब दिया, "सुबह अख़बार बांटता हूं, फिर 10-12 दफ्तर में नौकरी करता हूं, रात को ट्यूशन पढ़ाता हूं, और देर रात में एक शोरूम की चौकीदारी करता हूं... मेरी छोड़ो, तुम अपनी बताओ, मैंने तुम्हें कभी भी कुछ भी करते नहीं देखा..." पहले का जवाब आया, "क्या बताऊं यार, 200-225 पीढ़ी पहले हमारे परिवार में एक शरद पवार हुए थे... बस, आज तक किसी को कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी..."

यदि शरद पवार अपनी सारी सम्पत्ति सार्वजनिक कर दें, तो संयुक्त राष्ट्र संघ के किसी भी सदस्य देश को कभी भी ऋण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी... |||

डॉ मनमोहन सिंह .. मैं इसलिए कुछ नहीं बोलता, क्योंकि मैडम ने एक बार समझाया था - बातें कम, स्कैम ज़्यादा...

डॉ मनमोहन सिंह की दुनिया-भर में फैलती जा रही लोकप्रियता को देखते हुए नागरिकों के सैकड़ों संगठनों ने एक स्वर में मांग की है कि 'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' की तर्ज़ पर डॉ सिंह के सम्मान में 'अंतरराष्ट्रीय मजबूर दिवस' भी मनाया जाना चाहिए...||

सुरेश कलमाडी... एक आश्चर्यजनक घटना में रविवार को सुरेश कलमाडी जब महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, आवाज़ आई, "दूर हट जा, बेटे, वरना अहिंसा की मेरी कसम टूट जाएगी..."

मॉर्निन्ग वॉक के बाद सुरेश कलमाडी घर पहुंचे तो पूरी तरह भीगे हुए थे... पत्नी ने चौंककर पूछा, "क्या बाहर बारिश हो रही है, आप भीग कैसे गए...?" कलमाडी बोले, "बारिश नहीं हो रही है, भाग्यवान... जहां से भी गुज़र रहा हूं, लोग थू-थू कर रहे हैं..."

कुकर्मों के लिए माफी मांगते हुए सुरेश कलमाडी भगवान की मूर्ति के सामने दंडवत हो गए... माफी मांगकर उठे तो देखा, भगवान स्वयं दंडवत मुद्रा में थे, और बोले, "दया करो, भाई... जाओ यहां से..."

 राहुल गांधी...|| कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...

नारायण दत्त तिवारी...|| अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है, "हम ओसामा बिन लादेन की पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट करवाने वाले थे, लेकिन इस डर से रुक गए कि कहीं वह नारायण दत्त तिवारी का बेटा न निकले..."

यदि नारायण दत्त तिवारी अपने सारे बच्चे सार्वजनिक कर दें, तो चीन और भारत आबादी के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक जाएंगे, और शीर्ष स्थान एनडिस्तान कब्जा

1 comment:

Anonymous said...

Awesome. All of the tweets were best. I can't stop laughing.